सुंदरकांड पाठ करने लाभ /Benifite of Sunderkand Path pdf
आईये हम इस Sunderkand Path pdf मे श्री हनुमान जी महाराज सारे संसार का संकट दूर करते है । इसलिए वह संकटमोचक कहलाते है |बड़ीया से बड़िया नकारात्मक शक्ति इनका नाम और चालीसा पाठ से ही दूर हो जाती है। हनुमानजी महाराज का सुंदर कांड पाठ करने से हमारे मन को परम शांति मिलती है | तुलसीदास गोस्वामी लिखित श्री राम चरित मानस जिसमे सुन्दरकाण्ड पाठ है|इसमे हनुमानजी महाराज की बचपन से लेकर पूर्ण तक की लीलाओ और शक्तियों का वर्णन बहुत अच्छी तरह से किया गया है। इस (Sunderkand )सुन्दर काण्ड में
- हनुमानजी महाराज का समुन्द्र पार रावण की लंका जाना
- माता सीता से मिलकर प्रभु श्री राम की बात बताकर माता को आश्वासन देना और विभीषण से मिलकर प्रभु राम की महिमा कहना ,
- माता सीता से मिलकर प्रभु श्री राम की बात बताकर माता को आश्वासन देना और विभीषण से मिलकर प्रभु राम की महिमा कहना
हनुमानजी महाराज की सबसे अच्छे कार्यो को पूर्ण करने के कारण इसे सुन्दरकाण्ड ऐसा नाम दिया गया है। वीर हनुमान की विजय यात्रा और उसकी की लीलाओ का दर्पण है।
Sunderkand Path / सुन्दरकाण्ड पाठ क्यों करने चाहिए
हमारे शास्त्र अनुसार इस का पाठ शनिवार और मंगलवार के दिन करने से अपने जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है। जहा यह पाठ किया जाता है वहा जगह से नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाती है | सुंदरकांड का पाठ जो भक्त करते है उन्हें हनुमान जी महाराज बल और बुद्धि अधिक रूप से प्रदान करते हैं।और उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है |जो काम हम करके थक गए होते है वो काम सफल होने लगता है |
Sunderkand Path/सुन्दरकाण्ड पाठ का वीडियो देखे
Sunderkand path Pdf यहाँ से डाउनलोड करें